कैंट विधायक श्री अशोक ईश्वरदास रोहाणी जी के नेतृत्व में मोहनिया स्थित अवैध शराब दुकान को हटाने हेतु अंतिम दो दिन का दिया समय
कैंट विधायक श्री अशोक ईश्वरदास रोहाणी जी के नेतृत्व में मोहनिया की अवैध शराब दुकान हटाने हेतु पिछले हफ्ते रांझी के समस्त पार्षद गण एवं कार्यकर्ताओं ने एक हफ्ते का अल्टीमेट दिया था आज पुनः पहुंचकर दो दिन का अंतिम समय दिया गया तथा कैंट विधायक श्री अशोक ईश्वरदास रोहाणी जी ने कलेक्टर जबलपुर महोदय से बात करके तय कर दिया कि 2 दिन में वहां से दुकान हटा दी जाए इस अवसर पर एमआईसी सदस्य दामोदर सोनी मंडल अध्यक्ष पुष्पराज सिंह सिंगर पार्षद निशांत झरिया पार्षद अनुराग दहिया सुरेश पटेल हेमराज सराठे कैलाश रजक आदि कार्यकर्ता उपस्थित हुए
जबलपुर से वाजिद खान की रिपोर्ट