Azamgarh news:पुलिसकर्मियों व उनके परिजनों के लिए पुलिस लाईन में चिकित्सा कैम्प का आयोजन, 250 से अधिक पुलिसकर्मियों ने कराया स्वास्थ्य परीक्षण
रिपोर्ट:आफताब आलम
आजमगढ़ जिले की पुलिस लाइन में चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इस चिकित्सा कैम्प का मुख्य मकसद पुलिस कर्मियों के स्वास्थ्य का परीक्षण करना है। इस चिकित्सा शिविर में पहुंचे बड़ी संख्या में पुलिस कर्मियों व उनके परिजन की समस्याओं का समाधान किया गया। इसके साथ ही डाक्टरों ने पुलिस कर्मियों को फिट रहने के लिए क्या-क्या सावधानियां हैं उन्हें बरतने को कहा है, जिससे इस भागदौड़ के बाद भी वह अपने आप को फिट रख सकें। रविवार को को पुलिस लाईन परिसर में चिकित्सा शिविर का आयोजन कर पुलिसकर्मियों व उनके परिजनों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। जिसमें विभिन्न चिकित्सा विशेषज्ञों डॉ. सुभाष सिंह प्लास्टिक सर्जरी एवं वर्न,डॉ. धीरज पाटिल न्यूरो सर्जरी,डॉ. सुमित कुमार सिंह मानसिक रोग विशेषज्ञ,डॉ. शिप्रा सिंह स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग, डॉ. निखिलेश जनरल फिजीशियन ,डॉ. ए. के. यादव बाल रोग विशेषज्ञ, डॉ. आशुतोष सिंह नाक, कान, गला रोग विशेषज्ञ, डॉ. प्रशांत सिंह कार्डियोलाजिस्ट, डॉ. अनुराग राय हड्डी रोग विशेषज्ञ,डॉ. आशीष वर्मा यूरो सर्जन, डॉ. संजय गौड़ जनरल सर्जन, डॉ. आशुतोष वैस्कुलर सर्जन, डॉ. आर. के. सेठ उत्सव रोग विशेषज्ञ,डॉ. आई. सी. यादव दंत रोग विशेषज्ञ,डॉ. नयन चक्रवर्ती कार्डियोलाजिस्ट द्वारा पुलिसकर्मियों व उनके परिवारजनों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। कैप्प में लगभग 250 पुलिसकर्मी व पुलिस परिवारजन ने हेल्थ चेकप कराया।
इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक नगर शैलेंद्र लाल व थाना प्रभारी व उपनिरीक्षक उपस्थित रहे।