Akola news:अलंकर मार्केट में चोरी से मचा हड़कंप, चोरों ने 6 से 7 दुकानों को लगाई सेंध
महाराष्ट्र अकोला
मोहम्मद जुनैद
अकोला- रामदासपेठ पुलिस थाना अंतर्गत आने वाले अलंकर मार्केट में बीती रात चोरी की बड़ी वारदात सामने आई है। जिसमें एक साथ चोरों द्वारा 6 से 7 दुकानों को सेंध लगाने की जानकारी मिली है। हालांकि चोरी मैं कितना नुकसान हुआ है। इसकी जानकारी फिलहाल प्राप्त नहीं हुई है।इस प्रकार मुख्य बाजार में दुकानों में हुई चोरी से व्यापारियों में दहशत का वातावरण निर्माण हुआ है। पुलिस आगे की जांच कर रही है।