अमरावती:राजवीर संघटन के संस्थापक अध्यक्ष रहमत खान उर्फ रम्मू के हाथों के, के, फुटवेअर का हुआ उद्घाटन
अचलपुर संवाददाता सैयद गनी की विशेष रिपोर्ट,
अचलपुर अमरावती महाराष्ट्र
अमरावती -राजवीर जनहित संघटन के संस्थापक अध्यक्ष रहमत खान उर्फ रम्मू पत्रकार एवं राजवीर संघटना बडनेरा शहर ब्लॉक अध्यक्ष सोनू खान के हाथों बडनेरा शहर के राय परिसर स्थित के के फुटवियर का उद्घाटन संपन्न हुआ के के फुटवियर दुकान के संचालक कामिल कुरेशी एवं हाफिज काशिफ ने राजवीर संघटन के संस्थापक अध्यक्ष रहमत खान उर्फ रम्मू का सर्वप्रथम स्वागत किया उसके बाद के के फुटवियर का उद्घाटन संपन्न हुआ बताया जाता है कि के के फुटवियर में विविध प्रकार के कंपनियों की वैरायटी की चप्पल जूते इस नई नवेली दुकान में उपलब्ध है रहमत खान ने के के फुटवियर दुकान उद्घाटन कर दुकान के संचालक कामिल कुरेशी एवं हाफिज काशिफ को मुबारकबाद देकर आगे के कार्यों में शुभकामनाएं देकर अभिनंदन किया है बताया जाता है कि बडनेरा शहर में राजीव संघटन के रहमत खान उर्फ रम्मू की यह बढ़ती हुई लोकप्रियता ही है जो कि रहमत खान को विविध प्रकार के आयोजन में बुलाकर उनके हाथों से उद्घाटन करवाने का सिलसिला शुरू है इस समय राजा डीके, मोइन ताज, जावेद पठान, शोएब मस्तान, मोहसिन डीके, गोलू पठान, कामिल कुरेशी, हाफिज काशिफ, अब्दुल राजिक, सोनू खान, के अलावा सैकड़ो नागरिक एवं युवा उपस्थित थे।