उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा गाइड लाइन पालन नहीं कर रहे बिजली विभाग के अधिकारि आएं दिन बुनकरों की बिजली काट दी जा रही है पुर्व मीडिया प्रभारी वसीम अहमद उत्तर प्रदेश

रिपोर्ट:रोशन लाल

उपरोक्त बातें कहते हुए भारतीय फन ए सिपहगिरी एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के पूर्व मीडिया प्रभारी वसीम अहमद ने बताया कि वाराणसी बजरडीहा क्षेत्र में बिजली विभाग की लापरवाही से आम बूनकर काफी परेशान हैं आएं दिन बुनकरों की बिजली काट दी जा रही है जिससे तमाम बूनकर कि स्तिथि पहले से ही तंग गस्ती से गुजर रहा उपर बिजली विभाग कि मनमानी तरीके से पावरलूम की बिजली ऑनलाइन कांट दी जा रही है जब बिजली विभाग के दफ्तर बिजली चालू कराने जा रहा है बूनकर तो उनसे मनमानी तरीके से पैसा मांगा जा रहा है किसी से पचास हजार तो किसी से तीस हजार रुपए पैसे कि मांग किया जा रहा है ऐसे में एक दो चार पावरलूम वाले बूनकर कहा से इतना पैसे का इंतजाम कर सकते हैं एक तरफ साडू कि मांग कम है उपर से बूनकरो बिजली काट दी जा रही है मार्केट में साड़ी कि बिक्री ना होने से बूनकर काफी परेशान हैं ऐसे में बिजली विभाग के कर्मचारी मनमाने तरीके से पैसा वसूल रहे हैं वाराणसी भेलूपुर एक ही डीपार्ट में बिजली विभाग के अंदर दो तरीके से बूनकरो से पैसा वसूला जा रहा है चेतमणी में कूछ पैसा जमा हो रहा है भेलूपुर में कूछ पैसा वसूला जा रहा है ऐसे में आम बूनकर कि कमर तोड़ने का काम कर रहा है बिजली विभाग।उत्तर प्रदेश के पूर्व मीडिया प्रभारी वसीम अहमद ने कहा कि सरकार द्वारा कहा गया था कि किसी भी बूनकर कि बिजली नहीं काटी जाएं फिर भी बिजली विभाग के मनमाने ढंग से बूनकरो की बिजली कटौती जारी है सबसे बड़ी बात बिजली विभाग में जब कर्ज वगेरह लेकर बिजली विभाग में पैसा जमा करने जा रहा है तो बिजली विभाग के अधिकारि साफ़ लफ्जों में कह रहे हैं कि आप बूनकर नहीं है।ऐसे में बूनकर से कहा सूनी हो जा रहा है बूनकरो का साफ कहना है कि अगर मैं बूनकर नहीं हूं तो इतने दिनों से बूनकरो के नाम से बिजली विभाग में पैसा क्यु जमा हो रहा था उत्तर प्रदेश सरकार इस पर शख्त एक्शन लें और इस तरह की जो बात बिजली विभाग के अधिकारि कर रहे हैं इस पर जांच होनी चाहिए

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button