Azamgarh news:खंड विकास अधिकारी की अध्यक्षता में किसानों को मूंग का मिनी किट वितरित किया गया
रिपोर्ट: हाजी रज्जाक अंसारी
अतरौलिया/आजमगढ़:तहसील क्षेत्र बूढ़नपुर के विकासखंड कोयलसा के कृषि सभागार में खंड विकास खण्ड अधिकारी श्वेतांक सिंह की अध्यक्षता में एक दर्जन से अधिक किसानों को मूंग का मिनी किट वितरित किया गया। उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार की मंशा है कि जहां असिंचित भूमि है वहां अरहर मूंग उड़द बाजरा मक्का आज की खेती करके अपनी आय को दोगुना कर सकते हैं इसीलिए सरकार द्वारा निशुल्क बीज वितरण योजना चलाई जा रही है जिससे किसान सिंचाई के अभाव में अपना खेत खाली ना छोड़े कृषि अधिकारी बालचंद त्रिपाठी ने बताया कि एक दर्जन से अधिक किसानों को मूंग के मिनी किट वितरित किए गए हैं इस मौके पर बजरंगी बसंत लाल बसंती संतोष आलोक प्रमोद संतोष आलोक अरविंद सदानंद उमेश सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।