कांग्रेसियों ने जातिगत जनगणना को लेकर चलाया हस्ताक्षर अभियान

कांग्रेस नेता बोले, जातिगत जनगणना कराकर ही लिया जाएगा दम 

रिपोर्ट अशरफ संजरी

भदोही। जातिगत जनगणना कराने व आरक्षण की 50 प्रतिशत सीमा पर लगे पाबंदी को हटाए जाने की मांग को लेकर कांग्रेस की ओर से चलाए जा रहे हस्ताक्षर अभियान के 8वें दिन सोमवार को कांग्रेसियों द्वारा नगर के हिम्मतपुर बकुचिया में कैंप का आयोजन किया गया। अल्पसंख्यक, ओबीसी व फिशरमैन कांग्रेस के संयुक्त तत्वाधान में चल रहे इस हस्ताक्षर अभियान में सैकड़ों लोगों से हस्ताक्षर कराए गए।

कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता हसनैन अंसारी व फिशरमैन कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष त्रिलोकी नाथ बिंद ने कहा कि देश के समुचित विकास के लिए जातिगत जनगणना का होना बहुत ही आवश्यक है। समाज के शोषितों, वंचितों व पिछड़े तबके के लोगों की जातिगत जनगणना होने से उनको बराबरी का हक मिलेगा। लेकिन भाजपा की सरकार जातिगत जनगणना कराएं जाने के पक्ष में नहीं है। वह इसका विरोध कर रही है। भदोही के पूर्व विधानसभा प्रत्याशी वसीम अंसारी व अल्पसंख्यक कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुबुक्तगीन अंसारी ने कहा कि राहुल गांधी के नेतृत्व में जातिगत जनगणना को लेकर इंडिया गठबंधन आवाज बुलंद कर रहा है। क्योंकि राहुल गांधी यह अच्छी तरह से समझते हैं कि इस देश के विकास में सभी समाज का योगदान है तो उन्हें बराबरी का अधिकार भी मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि देश की 80 प्रतिशत से अधिक जनता की यह मांग है कि उनकी आबादी अधिक होने के बावजूद भी संविधान द्वारा प्रदत्त 50 प्रतिशत आरक्षण नहीं मिल रहा है। इसलिए दलित, पिछड़ों और अल्पसंख्यकों को 50 प्रतिशत से अधिक आरक्षण मिलना चाहिए। हमारा यह अभियान किसी के विरोध में नहीं है बल्कि समाज के दबे, कुचले लोगों के उनके अधिकार को दिलाने के लिए है।

इस मौके पर ओबीसी कांग्रेस के जिलाध्यक्ष रमाशंकर बिंद, दीनानाथ दुबे, नाजिम अली, सरफराज अहमद, संतोष कुमार धोबी, शमशीर अंसारी नफीस अंसारी, शक्ति कुमार, सुरेश चौहान व राजेश यादव आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहें।

Related Articles

Back to top button