धोखाधड़ी के मामले में जॉय सीनियर सेकंडरी स्कूल के संचालक की रिमांड खत्म,पुलिस ने न्यायालय में किया पेश

The remand of the principal of Joy Senior Secondary School in the fraud case is over

Jabalpur–जबलपुर के विजय नगर स्तिथ जॉय सीनियर सेकंडरी स्कूल के संचालक और सचिव के विरुद्ध अवैध फीस वसूली और वित्तीय अनिमितताओं को लेकर पुलिस ने गिरफ्तार करते हुए,न्यायालय से दोनो आरोपियो की रिमांड ली गई थी।वही आरोपी अनुराग श्रीवास्तव को पूर्व में रिमांड खत्म होने के बाद जेल भेज दिया गया था।वही आज मुख्य आरोपी स्कूल संचालक अखिलेश मेबेन की रिमांड खत्म होने के बाद पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश किया।-गौरतलब है की जिला प्रशाशन के द्वारा लगातार निजी स्कूलों की मनमानी और वित्तिय अनिमितताओं को लेकर कार्रवाई की जा रही है। थाना प्रभारी वीरेंद्र सिंह पवार ने बताया कि जिला प्रशासन के द्वारा विजय नगर स्तिथ जॉय सीनियर सेकंडरी स्कूल के खिलाफ जांच की गई थी।जिसमे करीब 25 करोड़ रु की अनिमितताओं सहित अवैध फीस वसूली का मामला सामने आया।जिसके बाद पुलिस ने 21 अक्टूबर को स्कूल संचालक अखिलेश मेबेन और सचिव अनुराग श्रीवास्तव को गिरफ्तार किया था।वही अखिलेश मेबेन की दो दिन की पुलिस रिमांड में पुलिस ने पूछताछ और स्कूल में जांच के उपरांत अहम दस्तावेज जब्त किए गए।वही आरोपी अखिलेश मेबेन की रिमांड खत्म होने के बाद पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल निरुद्ध किया है।

जबलपुर से वाजिद खान की रिपोर्ट

Related Articles

Back to top button