Mumbai news:घाटकोपर में रामनाम लहर की धूम
रिपोर्ट/अजय उपाध्याय
घाटकोपर के अमृत नगर इलाके में प्रभु श्री राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा का उत्सव धूम धाम से मनाया गया, इस मौके प्रभु श्री राम के तकरीबन ३० फीट ऊंचाई की प्रतिमा का पूजन किया गया,वाराणसी के गंगा आरती के तर्ज पर ही वहा के साधु संतो द्वारा यहां आरती की गई।कारसेवको और साधु संतो का सत्कार किया गया। रामधुन पर लोग थिरकते हुए नजर आए, तकरीबन पांच हजार से ज्यादा लोगो ने इस कार्यक्रम में भाग लिया, यह कार्यक्रम करण सिंह फाउंडेशन द्वारा किया गया । इसके आयोजक करण सिंह का कहना है की ” हमे खुशी है की इस ऐतिहासिक अवसर हमने इस कार्यक्रम का आयोजन किया, आज का दिन हमारे लिए दिवाली जैसा ही है, कई लोग इस पल पर भावुक भी हो गए, लोगो का अच्छा सहयोग मिला इसके लिए सभी का धन्यवाद। इस मौके पर स्थानीय सांसद मनोज कोटक स्थानीय विधायक राम कदम भी मौजूद थे ।