आजमगढ़ में यूपी एसटीएफ ने 50हज़ार के इनामी बदमाश जावेद को किया गिरफ्तार
रिपोर्ट:रोशन लाल
बिलरियागंज/ आजमगढ़:एसटीएफ लखनऊ ने सोमवार को सरायमीर थाना के बस्ती नहर पुलिया के पास से गैंगस्टर एक्ट के आरोपित व 50 हजार रुपये के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया। उसके पास से तमंचा व कारतूस बरामद हुआ।गैंगस्टर एक्ट के आरोपित व इनामी बदमाश जावेद निवासी सिकरौर,सहबरी काफी दिनों से फरार चल रहा था। पुलिस ने उस पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था,इसकी गिरफ्तार के लिए एसटीएफ लखनऊ की टीम भी लगी हुई थी। टीम को बदमाश की अपराध करने एवं अन्य अपराधों में लिप्त होने की सूचनाएं मिल रही थीं,एसटीएफ एसपी धर्मेश कुमार शाही ने एसआई अतुल चतुर्वेदी के नेतृत्व में गिरफ्तारी के लिए टीम लगाया था। बदमाश की तलाश में टीम आजमगढ़ में थी। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने इनामी बदमाश जावेद को बस्ती नहर पुलिया के पास से गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से तमंचा व कारतूस बरामद हुआ। वर्ष-2023 में सरायमीर थाना में उसके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट का अभियोग पंजीकृत हुआ था, जिसके बाद से फरार चल रहा था। उसकी गिरफ्तारी के लिए 50 हजार रुपये का पुरस्कार घोषित किया गया था।एसटीएफ की पूछताछ में जावेद ने बताया कि सरफराज व नन्हे से भूमि विवाद था। इसी विवाद को लेकर वर्ष-2018 में नन्हे निवासी खेतासराय कासिमपुर की सरफराज और समद के साथ मिलकर गमछे से गला दबाकर हत्या कर दी थी। इसके अलावा वर्ष-2022 में थाना क्षेत्र सरायमीर में दशहरा के मेले में चोरी में वह जेल चला गया था।