Azamgarh news:पुष्पनगर बजरंग बली द्वय मंदिर पर दंगल व मेले का हुआ आयोजन
रिपोर्ट:विवेकानंद पांडे
दीदारगंज/आज़मगढ़:दीदारगंज क्षेत्र के पुष्पनगर (पूक) स्थित बजरंगबली द्वय मन्दिर एवं सन्त घूरादास समाधि स्थल के पास बड़का मंगलवार के दिन विराट दंगल एवं मेले का आयोजन बालेश्वर राजभर एवं मथुरी साधु, भूलन साधू , सन्त सतिराम तथा अन्य राजभर समाज के लोगो द्वारा किया गया। जिसमें बच्चे, महिलाएं, नौजवान एवं बृद्ध लोगो ने मंदिर में पूजन अर्चन कर दंगल एवं मेले का लुत्फ उठाया। मेले में बच्चों एवं महिलाओं की भीड़ चाट, फुल्की एवं खिलौनों की दूकान ज्यादा दिखी। दंगल में विभिन्न जिलों से आये हुए नामचीर पहलवानों ने अपना खूब दमखम दिखाया । दंगल में कुल 15 जोड़ी कुश्ती हुई जिसमें पहलवानो ने ख़ूब दांव पेंच दिखाया। इस अवसर पर विजेता पहलवानों के साथ साथ हारे हुए पहलवानों को भी सांत्वना पुरस्कार दिया गया। दंगल में रेफरी का कार्य मथुरी साधू तथा संचालन सुमन्त सिंह ने किया।