अभियान को सफल बनाने के लिए सभी संबंधितों की होगी अहम भागीदारी: डीएम

विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान एक से 30 अप्रैल व दस्तक अभियान 10 से 30 अप्रैल तक चलाया जाएगा अभियान, इसको लेकर हुई बैठक 

 

भदोही। डीएम विशाल सिंह ने कलेक्ट्रेट सभागार में शनिवार को एक से 30 अप्रैल तक चलने वाले विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान तथा 10 से 30 अप्रैल के मध्य दस्तक अभियान को लेकर अंतर्विभागीय समन्वय की कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक की। जहां पर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए।

इस दौरान डीएम संचारी रोगों की रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए पूरी तैयारी समयबद्ध ढंग से किए जाने के निर्देश दिए। कहा कि मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया, डायरिया आदि संचारी रोगों से जुडे़ मामलों की आशंका को देखते हुए जनपद में अन्तर्विभागीय समंवय से युद्धस्तर पर अभियान को आगे बढ़ाया जाए। डीएम ने बताया कि विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान जनपद में एक से 30 अप्रैल तक संचालित किया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि आगामी एक अप्रैल से पहले संचारी रोग नियंत्रण के संबंध में सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर लें। साप्ताहिक बंदी के दौरान स्वच्छता, सैनिटाइजेशन तथा फॉगिंग का विशेष कार्यक्रम संचालित किया जाए। तालाबों, नालों व नालियों में एंटी लार्वा का छिड़काव तथा कूड़े का निस्तारण ठीक ढंग से किया जाए। डीएम ने कहा कि निगरानी समितियां डोर-टू-डोर सर्वे करें और यदि कोई बच्चा बुखार आदि से ग्रसित है तो उसे मेडिसिन किट उपलब्ध कराएं। साथ ही, महिलाओं तथा कुपोषित बच्चों को पुष्टाहार उपलब्ध कराया जाए। ग्रामीण स्तर पर संचारी रोगों के नियंत्रण के लिए तालाबों, नालों व नालियों की साफ-सफाई सुनिश्चित की जाए। उन्होंने बीडीओ डीघ को निर्देश दिया कि गंगा के किनारें सभी गांवों का अभियान चलाकर दूषित पानी वाला सेलों हैण्ड पंपों का ग्राम पंचायत अधिकारियों से चिन्ह्ति कराकर रिपोर्ट उपलब्ध कराएं। नगरीय निकायों के अधिशासी अधिकारियों को निर्देश दिया कि अपने-अपने नगर पंचायतों में हैण्ड पंपों की पानी टेस्टिंग कराने के साथ-साथ ओवर हेड टैंको की सफाई कराए।

इस मौके सीडीओ डॉ.शिवाकांत द्विवेदी, एसीएमओ,

जिला पंचायत राज अधिकारी संजय मिश्र, परियोजना निदेशक आदित्य कुमार, डीआईओएस अंशुमान, बीएसए भूपेंद्र नारायण सिंह, जिला मलेरिया अधिकारी राम आसरे, डीसी मनरेगा राजा राम, संबंधित चिकित्साधिकारी, समस्त ईओ सहित अन्य संबंधित अधिकारी तथा एमओआईसी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button