Azamgarh news:दुष्कर्म करने का आरोपी गिरफ्तार,भेजा गया जेल
रिपोर्ट:लईक शेख
फूलपुर/आजमगढ़ कोतवाली पुलिस ने मंगलवार को एक दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। बताते चले की थाना फूलपुर जनपद आजमगढ़ ने थाना स्थानीय पर प्रार्थना पत्र दिया , जिसमें विपक्षी जाहगीर अली पुत्र समरुद्दीन पता अज्ञात द्वारा वादिनी/पीड़िता से शारीरिक संबंध बनाकर फोटो व वीडियो अपने मोबाइल में बनाकर ब्लैकमेल कर रूपयों की मांग करने तथा फोटो व वीडियो वायरल कर देने की धमकी दी गयी, के सम्बन्ध में थाना कोतवाली पर दिनांक 20.08.2023 को मु0अ0सं0 466/23 धारा 376 भादवि बनाम जाहगीर अली पुत्र समरुद्दीन पता अज्ञात पंजीकृत हुआ । जिसकी विवेचना उ0नि0 श्री अखिलेश चन्द्र पाण्डेय द्वारा की जा रही है । जिसमें अभियुक्त जाहगीर अली पुत्र समरुद्दीन वांछित था। मंगलवार को उ0नि0 अखिलेश चन्द्र पाण्डेय मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त जहांगीर अली पुत्र समरुद्दीन निवासी चुनुगपार थाना जीनयपुर जनपद आजमगढ़ उम्र करीब 24 वर्ष को मुकेरीगंज शंकर जी के तिराहे के पास से दिनांक 20.8.23 को समय 13.05 बजे नियमानुसार गिरफ्तार किया गया। अग्रिम कार्यवाही की जा रही है ।