आजमगढ़ में जमीनी विवाद युवा की कैंची से गोदकर हत्या

  Land dispute in Azamgarh youth killed with scissors

आजमगढ़। जिले के सिधारी थाना क्षेत्र में मामूली विवाद को लेकर एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।मिली जानकारी के अनुसार सिधारी थाना क्षेत्र के निवासी 32 वर्ष से दीपू चौधरी का पड़ोस के ही रहने वाले एक व्यक्ति से विवाद चल रहा था। जो कि यह मामला न्यायालय में लंबित था जिसको लेकर आज दोनों पक्षों में विवाद हो गया। दूसरे पक्ष के व्यक्ति ने दीपू पर कैंची से हमला कर दिया और अस्पताल ले जाते समय रास्ते मे उसकी मौत हो गई। मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। घटना की सूचना पाकर मौके पर पुलिस भी पहुंच गई और जांच पड़ताल में जुट गई।वही इस मामले में एसपी सिटी शैलेंद्र लाल का कहना है कि दीपू के घर के पास थोड़ी सी जमीन थी जिसकी सफाई को लेकर दोनों पक्ष में विवाद हो गया और एक पक्ष के व्यक्ति ने कैंची से उसके ऊपर हमला कर दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया, घायल अवस्था में उसे उपचार के लिए अस्पताल ले जाया जा रहा था जहां रास्ते में उसने दम तोड़ दिया। एसपी सिटी ने बताया कि इस मामले में जहां मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है, वहीं कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

संवाददाता दीपक भारती

Related Articles

Back to top button