छठ की तैयारी को लेकर एसडीएम ने किया नरोखर पोखरे का निरीक्षण
नरोखर पोखरे में गंदगी पर बिफरे एसडीएम अभिषेक गोस्वामीएसडीएम का ईओ को तत्काल प्रभाव से पोखरे की सफाई कराने का निर्देश*
रिपोर्ट:अशोक श्रीवास्तव। घोसी। मऊ
घोसी।मऊ।घोसी नगर के साथ आसपास के क्षेत्रों मे छठ महापर्व को लेकर तैयारियां अंतिम चरण में है। सोमवार को घोसी एसडीएम अभिषेक गोस्वामी ने नरोखर पोखरा स्थित छठ घाट का निरीक्षण किया। एसडीएम अभिषेक गोस्वामी ने नरोखर पोखरे के साथ सीता कुंड आदि पोखरे में गंदगी को लेकर घोसी के ईओ अनिल कुमार को तत्काल प्रभाव से सफाई कराने के साथ साथ छठ घाट पर सुरक्षा व्यवस्था, पथ प्रकाश का भी निर्देश दिया।
एसडीएम अभिषेक गोस्वामी ने कहा कि लोक आस्था का महान पर्व छठ के दौरान श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की दिक्कतों का सामना न करना पड़े इसको लेकर प्रशासन प्रतिबद्ध है। व्रतियों और उनके साथ आने वाले सहयोगियों को सुरक्षा प्रदान करने के लिए स्थानीय पुलिस प्रशासन मुस्तैद रहेगी। पर्व के दौरान होने वाली स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से निपटने के लिए मेडिकल कैंप के साथ मेडिकल टीम का भी गठन कर दिया गया है।
इस दौरान नायब तहसीलदार निशांत मिश्र, नायब तहसीलदार अमरनाथ यादव, कानूनगो मतीन समेत सथनीय मौजूद रहे।