आजमगढ़:करंट की चपेट में आने से गाय की मौत, प्रदर्शन

रिपोर्ट:सुमित उपाध्याय

 

पवई (आजमगढ़) पवई थाना क्षेत्र के छज्जोपट्टी गांव में करंट की चपेट में आने से एक गाय गंभीर रूप से झुलस गई और मौके पर ही मौत हो गई। वहीं बिजली विभाग की इस लापरवाही के कारण ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। ग्रामीणों ने पूर्वांचल किसान यूनियन के महासचिव वीरेंद्र यादव के नेतृत्व में जमकर प्रदर्शन भी किया। छज्जोपट्टी गांव निवासी बृजेश सिंह की गाय खेत में चर रही थी इसी दौरान विद्युत पोल में हुए शॉर्ट सर्किट के कारण तार ऊपर से टूट कर गिर गया। तार की चपेट में आने से खेत में चर रही गाय गंभीर रूप से झुलस गई। जब तक लोग कुछ समझ पाते गाय की मौत हो गई। घटना के बाद लोगों में हड़कंप मच गया। देखते ही देखते वहां लोगों की भारी भीड़ जुट गई। ग्रामीणों ने बिजली विभाग पर आरोप लगाते हुए बताया कि जर्जर तार को बदलने के लिए विभाग को कई बार सूचित किया गया था इसके बावजूद विभाग द्वारा जर्जर तार को बदला नहीं गया। शॉर्ट सर्किट के कारण जर्जर तार टूट कर नीचे गिर गया और वहां चर रही गाय करंट की चपेट में आ गई। तीन दिन पूर्व एक नीलगाय भी करंट की चपेट में आने से अपनी जान गवा चुकी है। ग्रामीणों ने बिजली विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए विद्युत उपकेंद्र पर प्रदर्शन भी किया। इस मौके पर वीरेंद्र यादव(महासचिव), बृजेश, माधव, विजय, हौसिला, इंद्रभुवन, रंजू, शिवकुमार, दलसिंगार, नंदलाल, रिंकू आदि लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button