आजमगढ़:जीयनपुर कोतवाली परिसर में सैनिक सम्मेलन,सैनिकों की समस्याओं पर किया गया विचार
रिपोर्ट:राकेश श्रीवास्तव
सगड़ी/आजमगढ़:आज दिनांक 11 जून 2023 को जीयनपुर कोतवाली परिसर में जीयनपुर कोतवाली प्रभारी यादवेंद्र पांडे के नेतृत्व में एक सैनिक सम्मेलन का आयोजन सायं काल किया गयाl इस सम्मेलन में सैनिकों ने अपने लिए जो भी समस्याएं हैं उससे सबको अवगत कराया उसके तुरंत निस्तारण की बात यादवेंद्र पांडे कोतवाल जीयनपुर ने किया l इस अवसर पर जीयनपुर कोतवाली यादवेंद्र पांडेय ने कहा कि रात्रि गश्त और बढ़ाई जाएगी और क्षेत्र में सब की सुरक्षा सुनिश्चित की जाएगीl इस सम्मेलन में बहुत से सैनिकों ने प्रतिभाग कियाl