फोरलेन से घोसी नगर को आने के लिए बने एप्रोच मार्ग के बराबर खराब होने से हो रही मार्गदूर्घटना

रिपोर्ट:अशोक श्रीवास्तव।घोसी

घोसी।घोसीक्षेत्र के तिलई बुजुर्ग एवं मानिकपुर हड़हुआ फोर लेन एप्रोच मार्ग पर सड़क खराब होने के कारण गिट्टियां बिखड़कर दुर्घटनाओं को दावत दे रही हैं ।आये दिन लोग खराब सड़क एवं बिखड़ी गिट्टियों के कारण फिसलकर गिर जाते हैं और घायल हो जाते है।जिसके कारण क्षेत्रीय लोगों में रोष व्याप्त है ।लोगों ने इसकी यथाशीघ्र मरम्मत करने की मांग किया है।

घोसी क्षेत्र के मानिकपुर हड़हुआ लाला की छावनी एवं तिलई बुजुर्ग गांव के समीप फोर लेन एप्रोच मार्ग के बिगत कई वर्षो से मानक के विपरीत कार्य होने गिट्टियाँ उखड़कर बिगड़ जाती है ।जिससे फिसलन ज्यादा हो जाता है ।जिसके सम्पर्क में आने से साईकिल एवं मोटर साईकिल सवार आये दिन गिरकर घायल हो जाते है।कुछ इसी प्रकार की घटना सोमवार की देर शाम को तिलई बुजुर्ग गांव के समीप एप्रोच मार्ग पर हुआ।जिसमें 37 वर्षीय रुद्र प्रताप सिंह को अपने जान की कुर्बानी देनी पड़ी ।जिसको लेकर क्षेत्रीय लोगों में काफी रोष व्याप्त है ।इस सम्बंध में प्रदीप गुप्ता एवं रामशरीख राजभर के साथ जय वर्मा, विकास पांडेय आदि ने जनहित में एप्रोच मार्ग को यथाशीघ्र मरम्मत करने की मांग किया है।

Related Articles

Back to top button