Azamgarh news:रोजगार सेवकों ने 8 सूत्रीय मांग को लेकर कार्य से रहे बितर,सौंपे ज्ञापन

रिपोर्ट:हाजी रज्जाक अंसारी

अतरौलिया/आजमगढ़। तहसील बूढ़पुर के विकासखण्ड कोयलसा के रोजगार सेवक के ब्लाक अध्यक्ष प्रदीप सिंह की अध्यक्षता में विकास खंड को एलिसा के रोजगार सेवकों ने 8 सूत्री मांग को लेकर के आजअपने कार्य से विरत रहे। रोजगार सेवकों की 8 सूत्री मांग है हिमाचल प्रदेश राजस्थान मध्य प्रदेश की तरह से मानदेय में वृद्धि की मांग की ग्रामविकास अधिकारी भर्ती में 50%का कोटा ग्राम रोजगार सेवक के लिए आरक्षित किया जाए।ग्राम रोजगार सेवकों को मूल ग्राम पंचायत के साथ साथ रिक्त ग्राम पंचायतो में भी कार्य जाए एवम् मनरेगा की यूजर आई डी पासवर्ड सिर्फ ग्राम रोजगार सेवकों को ही दिया जाय।कोविड के अतिरिक्त आकस्मिक दुर्घटना से मुत्यु होने पर उनके आश्रित को सेवा में समायोजित किया जाय।ई पी एफ कटौती की धनराशि मनरेगा कर्मचारियों के यू ए एन खाते में भेजी जाए ग्रामरोजगार सेवकों को नियमित करते हुए राज्य कर्मचारी का दर्जा दिया जाय। व पदनाम ग्राम विकास सहायक किया जाए।पूर्व वित्तीय वर्षों का बकाया मानदेय दिलाया जाए।की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया और खंड विकास अधिकारी श्वेतांक सिंह को ज्ञापन सौंपा।इस मौके पर प्रदीप कुमार सिंह,लक्षिराम, गिरधारी,सिरताज, सुरेन्द्र, ओमकार यादव,लल्लन, लालती,निरूपमा, सुमित्रा,पूनम, मनीष, रामनयन, सुनीता, सदानंद, श्रीश्याम, सचिन, धीरेन्द्र,इन्देश, घनश्याम,किरन,सुमन सहित सैकडो लोग उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button