शहर के सबसे सेफ जोन में महिला का रुपयों से भरा बैग ले भागा

 

रिपोर्टर अजीत कुमार सिंह बिट्टू जी ब्यूरो चीफ हिंद एकता टाइम्स

 

 

बलिया। शहर का सबसे सुरक्षित मार्ग कहे जाने वाले टीडी काॅलेज-कुंवर सिंह मार्ग पर उचक्के सक्रिय हो गए हैं। बुधवार को दिनदहाड़े एक महिला का बैग चोरी हो गया, उसमें 80 हजार रुपये थे। वह पुलिस चौकी से लेकर कोतवाली तक चक्कर लगाती रही। लेकिन दो घंटे बाद भी पुलिस मौके पर नहीं गई।

जीराबस्ती निवासी सविता सिंह पत्नी मणिंद्र सिंह दिल्ली से स्वतंत्रता सेनानी से रेलवे स्टेशन पर उतरीं। वहां से ई-रिक्शा पकड़कर अपने आवास पर जा रही थीं। टीडी काॅलेज चौराहे के पास एक नकाबपोश ई-रिक्शा में बैठी। वह कुंवर सिंह चौराहा पर उतर गई। सविता ने देखा तो उसके बैग गायब था। उसने इसकी सूचना परिजनों को दी। मौके पर पति मणिंद्र सिंह पहुंचे। सविता ने बताया की टीडी कॉलेज चौराहा के पूर्व बैग था। उन्होंने सिविल लाइन चौकी पर चौराहे पर लगे सीसी कैमरे में नकाबपोश महिला को देखने को कहा। चौकी प्रभारी ने कोतवाली जाकर शिकायत की बात कही। कोतवाली पहुंचकर शिकायत करने के घंटों बाद भी कोई पुलिसकर्मी घटनास्थल पर नहीं पहंुचा। न ही सीसी टीवी में फुटेज देखी गई। घटना को लेकर परिजनों में आक्रोश है। प्रभारी कोतवाल गिरजेश सिंह ने बताया की शिकायत मिली है, मामले की जांच कर करवाई जा रही है।

Related Articles

Back to top button