अपर पुलिस अधीक्षक ने पुलिस ठहराव व्यवस्था का किया निरीक्षण।
जिला संवाददाता, विनय मिश्र, देवरिया।
लोकसभा चुनाव को लेकर 2024 को कुशल संपन्न करने के लिए अपर पुलिस अधीक्षक डॉ भीम कुमार गौतम ने शनिवार की दोपहर पोलिंग पार्टी के ठहराव की व्यवस्था को लेकर क्षेत्र के बाबा राघव दास भगवान दास स्नाकोत्तर महाविद्यालय आश्रम बरहज ,व आर0 बी0टी0 विद्यालय बरहज, एवं रघुनाथ सिंह इंटर कॉलेज पैना का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक ने बिजली, शौचालय एवं पेयजल की व्यवस्था का निरीक्षण किया। जिन स्थलों पर विद्युत, पानी, सही नहीं मिला वहां पर संबंधित अधिकारियों को यथाशीघ्र बिजली, पानी शौचालय को ठीक करने का निर्देश दिया।
इस दौरान क्षेत्राधिकारी आदित्य कुमार गौतम, प्रभारी निरीक्षक राहुल सिंह मौजूद रहे।