वाहन की टक्कर से मोटर साइकिल सवार की मौत। मृतक रिश्तेदारी से घर वापस जारहा था।

रिपोर्ट: अशोकश्रीवास्तव ब्यूरोप्रमुख घोसी मऊ।
घोसी। घोसीकोतवाली के बोझि अमिला मार्ग के पांडेय पार के पास चार चक्का वाहन द्वारा रिश्तेदारी से घर जा रहे मोटर साइकिल सवार को टक्कर मार देने से मोटर साइकिल सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसको सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहा उपचार के दौरान उसकी मौत हो गयी। मृतक के पिता की तहरीर पर कोतवाली पुलिस मुकदमा दर्ज कर लाश को पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया।
दर्ज मुकदमा के अनुसार गोरखपुर जनपद के गगहा थाना के नर्रे बुजुर्ग गाव निवासी मनोज सोनकर पुत्र सुभाष सोनकर किसी कार्य से अपनी रिश्तेदारी बोझि आया था। शुक्रवार की देर शाम को वह मोटर साइकिल से अपने घर नर्रे बुजुर्ग के लिए निकला। जब वह बोझि अमिला मार्ग पर पांडेयपार मोड़ के पास पहुँचा तभी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दिया। जिससे मनोज सोनकर सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया।लोगों ने पुलिस की सहायत से उसको सीएचसी बड़राव लेकर भर्ती कराया। जहाँ इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी। घोसी पुलिस मृतक मनोज सोनकर की लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।



