ताला तोड़ चोरों ने चुराया टुल्लू
रिपोर्टर अजीत कुमार सिंह बिट्टू जी ब्यूरो चीफ हिंद एकता टाइम्स
बलिया। बांसडीहरोड थाना क्षेत्र के स्थानीय बाजार स्थित एक नव निर्मित घर में मंगलवार की रात चोरों ने दरवाजा का ताला तोड़कर उसमें लगे टुल्लू को चोर चुरा ले गए। सुचना पर पहुँची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई। बता दे कि राजेश पांडेय निवासी विशम्भरपुर की स्थानीय बाजार में मकान है, जहां मंगलवार की रात अज्ञात चोरों ने घर के दरवाजा का ताला तोड़कर अंदर घुस गए और मकान के अंदर लगा टुल्लू को चोर चुराकर ले गए। बुधवार की सुबह जब मकान खोलने पहुँचे तो देखा कि ताला टूटा है और टुल्लू गायब है।