आजमगढ़ में 32 भट्ठा मजदूरों को कराया गया मुक्त

उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद के कोतवाली देवगांव के चेवार डोमनपुर गांव स्थित ईंट भट्ठा पर बंधक बनाए गए 32 मजदूरों को श्रम विभाग व एएचटीयू टीम ने मुक्त कराया। मजदूरी व रास्ते का खर्च दिला कर मजदूरों को दो वाहनों से उनके घर रवाना किया गया।उपश्रमायुक्त शशिकांत पांडेय ने बताया कि चेवार डोमनपुर स्थित बीएस इंटर प्राइजेज ईंट भट्ठा के मजदूरों ने शिकायत किया कि भट्ठा संचालक उन्हें बंधक बनाया हुआ है और मजदूरी भी नहीं दे रहा है। इस सूचना पर श्रम विभाग व एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट की टीम ने रविवार को ईंट भट्ठा पर दबिश दिया। इस दौरान कुल 32 मजदूर वहां पर मिले। नायब तहसीलदार लालगंज की मौजूदगी में मजदूरों को मुक्त कराया गया। इसके साथ ही भट्ठा मजदूरों को उनकी मजदूरी व रास्ते का खर्च दिला कर दो वाहनों से उनके घर के लिए रवाना किया गया। भट्ठा मजदूर संभल जिले के रहने वाले थे। भट्ठा मालिक मनोज कुमार सिंह निवासी कंजहित के खिलाफ आगे की कार्रवाई की गई,



