आलिया भट्ट की फिल्म ‘जिगरा’ का टीजर हुआ रिलीज, एक्शन मोड में नजर आईं एक्ट्रेस

Alia Bhatt's film 'Jigra' teaser released, actress appeared in action mode

 

 

मुंबई: एक्ट्रेस आलिया भट्ट की फिल्म ‘जिगरा’ का टीजर रविवार को जारी कर दिया गया है। इस फिल्म के टीजर में आलिया भट्ट जबरदस्त एक्शन मोड में नजर आ रही हैं। यह फिल्म भाई-बहन की कहानी पर आधारित है।टीजर की शुरुआत में आलिया भट्ट एक बार में बैठे हुए दिखाई देती हैं। वह एक बुजुर्ग शख्स को अपनी और अपने भाई की कहानी सुनाती हैं। वह कहती हैं कि “मां को भगवान ले गए और पापा ने खुद की जान ले ली। कहानी बहुत लंबी है और भाई के पास वक्त बहुत कम है।”.टीजर के मुताबिक, आलिया अपने भाई को जेल से बाहर निकालने के मिशन पर जुट जाती हैं। अगले शॉट में दिखाया गया है कि वह जेल से भागने के लिए ट्रेनिंग लेती हैं। आलिया कुछ सीन में एक्शन मोड में भी दिखाई देती हैं।इस टीजर में एक्शन सीक्वेंस की भरमार है। एक सीन में गोलियों की आवाज सुनाई देती है तो दूसरे सीन में वह आग के बीच से कार को भगाते हुई दिखाई दे रही हैं।फिल्म में आलिया के भाई का किरदार वेदांग रैना ने निभाया है। 2 मिनट 49 सेकंड के इस टीजर में वह लास्ट में दिखाई देते हैं। उनकी खामोशी टीजर को एक अलग ही स्तर पर ले जाती है।इस टीजर को देखकर ऐसा लगता है कि ‘जिगरा’ ऑस्ट्रेलियाई एक्टर रसेल क्रो की फिल्म ‘द नेक्स्ट थ्री डेज’ से प्रेरित है। उनकी फिल्म भी फ्रेंच फिल्म ‘पोर एले’ से प्रेरित थी। ‘द नेक्स्ट थ्री डेज’ में रसेल क्रो अपनी पत्नी को जेल से छुड़वाने के लिए फैसले लेते हैं, जबकि एक्ट्रेस आलिया भट्ट की फिल्म ‘जिगरा’ एक भाई और बहन की कहानी पर केंद्रित है।इस फिल्म को ‘मोनिका, ओ माय डार्लिंग’ फेम वासन बाला ने डायरेक्ट किया है। धर्मा प्रोडक्शंस द्वारा के बैनर तले बनी ‘जिगरा’ 11 अक्टूबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।

Related Articles

Back to top button