Azamgarh news:गोरखपुर की पीड़िता ने एसपी से प्रेमी की प्रताड़ना को लेकर लगाई गुहार
आजमगढ़:एसपी ऑफिस पर मंगलवार को गोरखपुर निवासिनी पीड़ित महिला ने पहुंच कर मुबारकपुर क्षेत्र के बलुआ कटरा निवासी युवक पर शादी का झांसा देकर पिछले कुछ वर्षों से दुष्कर्म का आरोप लगाया।पीड़िता के अनुसार वह जब गर्भवती हो गई तब उसका प्रेमी अजय उसको और प्रताड़ित करने लगा। उसके साथ मारपीट की गई। कई बार कपड़े उतार के मारपीट किया गया। फिर घर से निकाल दिया गया। जिससे वह दर-दर भटकने को मजबूर है। पीड़िता के अनुसार अजय से उसकी मुलाकात मुंबई में हुई थी। 2 वर्ष पहले अजय उसे मुंबई से यहां मुबारकपुर ले आया। इस दौरांंप अपने जेवर को लाई थी।अजय उसके जेवर को बेच उससे मिले पैसे को खा गया। अब वह आठ माह की गर्भवती है।
पैसा रुपया खत्म होने पर अजय उसको भगा दिया। पीड़िता के अनुसार वह मुबारकपुर थाना गई लेकिन वहां पर आरोपी के प्रभाव में कार्रवाई नहीं की गई। पीड़िता के अनुसार उसकी मांग है कि उसको और उसके होने वाले बच्चे को उसका प्रेमी अपनाए।