कान्हा गौशाला में बर्मी कंपोस्ट खाद उत्पादन की बिक्री हुई शुरू। समूह की महिलाओं का बढ़ा उत्साह।
विनय मिश्र, जिलासंवाददाता
, बरहज देवरिया। नगर पालिका परिषद गौरा बरहज में स्थित, कान्हा गौशाला पर वर्मी कंपोस्ट खाद उत्पादन कार्यशाला द्वारा उत्पादित कम पोस्ट खाद की बिक्री शुरू कर दी गई है 20 कुंतल खाद की बिक्री से महिलाओं को स्वावलंबी बनाने का प्रयास जारी है तथा किसान भाइयों से अपील की गई है कि इस कंपोस्ट खाद का प्रयोग फसलों के लिए करें साथी रासायनिक के प्रयोग से अपने आप को दूर रखें कान्हा गौशाला पर समूह की महिलाओं द्वारा गोबर से पेट के उत्पादन को देखकर अरविंद कुमार अपर निदेशक ग्रेट टू गोरखपुर मंडल एवं अरविंद कुमार जिला पशुचिकित्सा अधिकारी, देवरिया द्वारा महिलाओं का मनोबल बढ़ाया तथा इससे ज्यादा उत्पादन पर बोल दिया इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती श्वेता जायसवाल उनके साथ अधिशासी अधिकारी निरुपमा प्रताप बरहज की डॉक्टर कंचन लता अप पशु चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अशोक कुमार पांडे पशु प्रसार अधिकारी के साथ अन्य लोग उपस्थित रहे।