डुमना एयरपोर्ट को उड़ाने की धमकी 8 दिन में दूसरी बार आया ईमेल एयरपोर्ट पर चप्पे चप्पे की हुई तलाशी, खमरिया थाने में दर्ज कराई एफआईआर
Email threatening to blow up Dumna airport came for the second time in 8 days, airport was thoroughly searched, FIR lodged at Khamaria police station

जबलपुर। एक बार फिर डुमना एयरपोर्ट को उड़ाने की धमकी दी गई है। रविवार को आठ दिन में यह दूसरी बार धमकी भरा ई-मेल भेजा गया, जिसमें लिखा है कि पवित्र मोहर्रम ब्लास्ट..। मेल आने के बाद विभाग में हड़कम्प मच गया। प्रबंधन द्वारा बीडीएस, पुलिस व सीआईएसएफ के अधिकारी-कर्मचारियों की मदद से एयरपोर्ट के चप्पे-चप्पे की तलाशी ली गई। सोमवार को खमरिया थाने में मामले की एफआईआर भी दर्ज कराई गई है। एयरपोर्ट डायरेक्टर के ई-मेल पर रविवार सुबह 8 बजकर 43 मिनट पर इमाम हुसैन अली नाम की आउटलुक आईडी से एक ई-मेल भेजा गया था। मेल में एम गुनासेकरन, जीवा सगप्तम वैश्यु, सेंथिल वेल, गुजालाम्बल, माइनर, नैनिका, कोवन शिवदास एवं सुमी पापा नामों का जिक्र किया गया था। ई-मेल मिलने के बाद प्रबंधन द्वारा एयरपोर्ट के अंदर, बाहर व विमानों की बारीकी से जांच कराई गई। ई-मेल में लिखा था कि फोर आरडीएक्स 800 बेस फ्यूज को जानबूझकर बहुत कम मात्रा में डोप किया गया है, ताकि प्रभाव कम और हताहत न हो। मेल में जिन नामों का जिक्र था उनकी जानकारी जुटाने सभी विमान कंपनियों से उस दिन यात्रा करने वाले पैसेंजर की जानकारी बुलाई गई लेकिन मेल में जिन नामों का जिक्र था कथा वैसे किसी नाम का जिक्र पैसेंजर लिस्ट में नहीं था। मेल भेजने वाले का नहीं चला पता। ज्ञात हो कि 29 जून को भी एयरपोर्ट को उड़ाने की धमकी भरा ई-मेल भेजा गया था जिसकी एफआईआर थाने में दर्ज कराई गई थी लेकिन मेल भेजने वाले का पुलिस पता नहीं लगा पाई। डुमना एयरपोर्ट प्रबंधन को धमकी भरा ई-मेल भेजा गया था। ई-मेल में एयरपोर्ट में आरडीएक्स आईईडी रखा होने का जिक्र था। एयरपोर्ट प्रबंधन की सूचना पर अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।
जबलपुर से वाजिद खान की रिपोर्ट



