आजमगढ़:डिम्पल यादव का एलान 7 से 12 करदेना मतदान
Azamgarh: Dimple Yadav announces 7 to 12 polling
ब्यूरो रिपोर्ट रोशन लाल
आजमगढ़
आजमगढ़ सदर लोकसभा के सगड़ी विधानसभा क्षेत्र के सपहा पाठक के बगीचे में इंडिया गठबंधन की चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि डिंपल यादव ने कहा कि 2024 का चुनाव बहुत महत्वपूर्ण है। यह देश की दिशा और दशा में परिवर्तन करने जा रहा है। जैसे-जैसे चुनाव बीतता जा रहा है गठबंधन मजबूत होता जा रहा है ।इस सरकार में सभी वर्ग युवा माता बहन किसान जवान नौकरी पेसा के सभी लोग आहत महसूस कर रहे हैं ।
भाजपा ने बहुत सारी उम्मीद पाल रखी थी, 15 लाख खाते में, रोजगार ,महंगाई कम होगी ,आदि सभी वर्गों के उम्मीद पर पानी फिरा है ।पेपर लीक का मामला हो, आरक्षण में सेंध लगाने का काम किया है ।हक और अधिकार में फेर बदल करना चाहती है भाजपा। आजमगढ़ हमेशा नेताजी के दिल के धड़कन के समान रहा है। महिलाओं से आग्रह किया कि सबसे पहले वोट करके रसोई घर चलाएं ,7:00 बजे से 12:00 तक समाजवादियों का वोट पड़ जाना चाहिए। संविधान को बचाने में हम सभी सिपाही लगे हुए हैं।
चुनावी जनसभा को पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव ने भी संबोधित करते हुए कहा की आजमगढ़ यह नेताजी अखिलेश यादव का दूसरा घर है ।सांसद बनेगा तो नेताजी के परंपरा को आगे बढ़ाऊंगा। बाढ़ से बचने के लिए बांधों पर रहना पड़ता है। इसके स्थाई हल निकलेगा। निर्माणाधीन पूलों में 7 साल से एक भी ईंट नहीं लगाया गया। हम सभी लोग संविधान बचाने की लड़ाई लड़ेंगे ।
चुनावी जनसभा को समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता व एमएलसी शाह आलम गुड्डू जमाली, विधायक डॉ एच एन सिंह पटेल, जयराम पटेल, शिवसागर ,अनिल प्रधान विधायक, मोहम्मद यासीन उस्मानी, प्रमोद यादव प्रधान, हीरालाल प्रधान, रामसिंगार यादव प्रधान ,राजू यादव, अभय नारायण पटेल, ओम प्रकाश, उधम सिंह, राम सिंह पटेल,राजीव मिश्रा, राम सिंह पटेल, जगदीश यादव, संजय पटेल, आदि लोगों ने संबोधित किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता नगीना यादव और संचालन श्रीकांत यादव ने किया।
सगड़ी विधायक डॉ एच एन पटेल ने मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि का बड़े फूल माला से सम्मानित किया।