समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी रियाज़ आज़मी ने किया नामांकन

Samajwadi Party candidate Riyaz Azmi filed nomination

हिंद एकता टाइम्स भिवंडी

भिवंडी – महाराष्ट्र विधान सभा चुनाव को लेकर आज अंतिम दिन भिवंडी पश्चिम १३६ विधान सभा सीट से समाजवादी पार्टी प्रत्याशी रियाज़ आज़मी नेअपने हजारों अपना नामांकन दाखिल किया। हजरत दरगाह दीवान शाह बाबा के मज़ार पर चादर चढां कर पार्टी पदाधिकारियों, हज़ारों कार्यकताओं, समर्थकों के ननामांकन करने निकले।उसके पहले अपने बडों की दुआ ली फिर अपने समर्थकों के साथ हजारों की संख्या में भिवंडी शहर के साहिल होटल, टेलीफोन एक्सचेंज ठाणा रोड़ धाममनकर नाका बी एन एन कालेज होते हुए नामांकन स्थल मंगल भवन पहुंचे और अपना नामांकन किया। रियाज़ आज़मी की इस यात्रा में बड़ी संख्या में महिलाए शामिल थी जो प्ले कार्ड लिए हुए थी। और जहा जहाँ से ये रैली गुजरी पूरे वहां समाजवादी पार्टी का लाल हरा झंडा दिखाई दे रहा था। समर्थकों की भारी भीड़ ने चुनाव को दिलचस्प बना दिया है। इस मौके पर समाजवादी पार्टी के भिवंडी पर्यवेक्षक उमैर जलाल, पूर्व नगर सेवक फराज बहाउददीन बाबा, मुनवर शेख समेत बड़ी संख्या में सपाई शामिल थे।

Related Articles

Back to top button