अखिलेश ने खुद ही सबको बांट दिया है – ओमप्रकाश राजभर

आजमगढ़: राजभर जो अपने वाकपटुता के लिए विख्यात है, मुखर भाषा शैली और एक सुर में बुलेट ट्रेन की तरह सरपट दौड़ती उनकी बोली इनको एक अलग पहचान देती है। आज पंचायतीराज मंत्री ओमप्रकाश राजभर आज़मगढ़ के लालगंज में एक निजी कार्यक्रम में आये हुए थे। ओमप्रकाश राजभर आये और कुछ बोले बिना चले जाएं ऐसा हो नहीं सकता। बटोगे तो कटोगे पर अखिलेश यादव के प्रत्युत्तर की न बटने देंगे न कटने देंगे के सवाल पर ओमप्रकाश ने कहा कि अखिलेश यादव खुद बाटने का काम करते है उनकी सरकार में 86 SDM नियुक्ति में 56 यादव SDM बने और इसको लेकर ओमप्रकाश राजभर द्वारा जातियों की लिस्ट की रेलगाड़ी तेजी से दौड़ने लगी। आइए सुनते है ओमप्रकाश राजभर को । ये शैली ओमप्रकाश राजभर शैली के नाम से जानी जाती है और उनको एक अलग पहचान देती है।

संवाददाता दीपक भारती

Related Articles

Back to top button