जिसके पक्ष में आया परिणाम, वो मत्था टेकने पहुंचे भैरव धाम

रिपोर्ट:कमलाकांत शुक्ल

महराजगंज/आजमगढ़:शनिवार को सुबह स्थानीय नगर निकाय चुनाव के कुल 11 वार्डों की मतगणना सगड़ी तहसील पर प्रारंभ हुई हुई तथा दोपहर बाद मत पेटियों से जिन जिन प्रत्याशियों के पक्ष में परिणाम निकलते रहे वे जीत का प्रमाण पत्र हासिल कर नगर के लिए जब रवाना हुए तो अपने घरों को ना जाकर सीधे बाबा भैरव धाम पहुंचे और उनके चरणों में मत्था टेककर आशीर्वाद प्राप्त किया । इसके बाद अपने समर्थकों के साथ निर्वाचन क्षेत्रों में पहुंचकर लोगों को धन्यवाद देते हुए बधाइयों का आदान-प्रदान शुरू किया ।पहली बार नगर क्षेत्र के विस्तार के पश्चात अब बाबा का धाम नगर क्षेत्र का एक अंग हो चुका है । इसके पूर्व यह पवित्र स्थान बुढ़नपुर तहसील के अतरौलिया विधानसभा क्षेत्र की उसुर कुढ़वा ग्राम पंचायत में स्थित था । विस्तारीकरण के तहत उक्त ग्राम पंचायत सहित धाम को नगर में विलय किया गया है । ऐसे में आम जनमानस के अंदर बाबा भैरव से जुड़ी आस्था के चलते वहां के विकास को लेकर बहुत सारी अपेक्षाएं नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों से जुड़ी हैं । अब यह देखना होगा कि बाबा के आशीर्वाद से जिनका बेड़ा हुआ पार, क्या वे लोग धाम का करेंगे विकास ?

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button