बजट से आम लोगों को मिलेगा लाभ, देश को तीसरे नंबर की अर्थव्यवस्था बनाना लक्ष्य : सीआर पाटिल

[ad_1]

चंडीगढ़, 12 फरवरी (आईएएनएस)। केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सी.आर. पाटिल ने बुधवार को कहा कि संसद में पिछले दिनों पेश बजट से आम लोगों को काफी लाभ होगा और देश को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने में मदद मिलेगी।

चंडीगढ़ स्थित भाजपा कार्यालय में मीडिया को संबोधित करते हुए सी.आर. पाटिल ने कहा, “मोदी सरकार बनने के बाद जो भी बजट पेश किए गए हैं, उनसे आम जनमानस को बड़े पैमाने पर लाभ मिला है। हम आर्थिक वृद्धि में 11वें स्थान पर थे, अब पांचवें स्थान पर पहुंच गए हैं, जल्द ही तीसरा स्थान हासिल कर लेंगे। वैश्विक स्तर पर देश एक-दूसरे से लड़ रहे हैं, इसका असर हम पर भी पड़ रहा है, लेकिन हम सभी सहमत हैं कि यह संतुलित बजट है। पहले हमें टैक्स पर दो लाख रुपये तक की छूट मिल रही थी, अब इसे बढ़ाकर 12 लाख रुपये कर दिया गया है। पहली बार मध्यम वर्ग को इतने बड़े पैमाने पर लाभ मिल रहा है।”

उन्होंने आगे कहा कि बजट के माध्यम से पीएम मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सभी को लाभ पहुंचाने के लिए योजनाएं बनाई हैं। साथ ही छोटे उद्योगों के लिए ऋण बढ़ाकर पांच लाख रुपये किया गया है। कैंसर रोगियों की देखभाल के लिए 200 डे केयर सेंटर बनाए जाएंगे।

पहली बार किसानों को भी योजनाओं का लाभ मिल रहा है। उनके खाते में हर साल छह हजार रुपये भेजे गए हैं। हमारी सरकार ने किसानों को लाभ पहुंचाने के लिए किसान सम्मान योजना बनाई है। हरियाणा के 13.8 लाख किसानों को किसान सम्मान निधि योजना का लाभ अब तक मिला है।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि अब तक 15 करोड़ घरों में शुद्ध पानी केंद्र सरकार की ओर से दिया गया है। केंद्र सरकार ने 2028 तक हर घर तक शुद्ध जल पहुंचाने का लक्ष्य रखा है। हरियाणा को केंद्र सरकार की ओर से 76 हजार करोड़ रुपये का बजट दिया गया है। बजट में सरकार ने हर वर्ग का ध्यान रखा है। जल शक्ति मंत्रालय को इस बार 67 हजार करोड़ रुपये का बजट आवंटन किया गया है।

–आईएएनएस

एकेएस/एकेजे

[ad_2]

Disclaimer : ऑटो फ़ीड्स द्वारा यह न्यूज़/समाचार स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। hindektatimes.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन इस न्यूज़/समाचार में नहीं किया गया है। इस न्यूज़/समाचार की एवं इसमें उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की हैद्य न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है।
इनपुट. आईएएनएस के साथ

Related Articles

Back to top button