जबलपुर के कलेक्टर ने ग्राम औरिया में नवीन मटर मंडी की व्यवस्थाओं का लिया जायजा। इस दौरान विधायक अजय विश्नोई और सुशील तिवारी इंदू सहित किसान संघ के पदाधिकारी व संबंधित अधिकारी मौजूद थे

Jabalpur Collector reviewed the arrangements of the new pea market in village Auria. During this, MLA Ajay Vishnoi and Sushil Tiwari Indu along with the officials of Kisan Sangh and related officials were present.

कलेक्टर दीपक सक्सेना ने ग्राम औरिया में नवीन मटर मंडी की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान विधायक अजय विश्नोई और सुशील तिवारी इंदू सहित किसान संघ के पदाधिकारी व संबंधित अधिकारी मौजूद थे। सभी ने औरिया स्थित नवीन मंडी की व्यवस्थाओं को देखा तथा आवश्यक निर्देश देते हुये कहा कि इस मंडी में बिजली, पानी, सर्विस रोड, शौचालय, सुरक्षा व्यवस्था के साथ सीसीटीवी भी लगाये जायें। कलेक्टर श्री सक्सेना ने मंडी सचिव से कहा कि अभी मटर आने में कुछ समय है अत: इस समय का लाभ लेते हुये नवीन मंडी में मटर खरीदी की सभी व्यवस्थायें सुनिश्चित कर ली जायें। साथ ही नये मंडी में सभी आवश्यक सुविधायें सुनिश्चित करने के निर्देश दिये ताकि किसानों और व्यापारियों को असुविधा न हो। निरीक्षण के दौरान सभी ने विद्युत पोल शिफ्टिंग शीघ्र कराने को कहा। इस अवसर पर कहा गया कि एक जिला एक उत्पाद के तहत जिले में मटर का चयन किया गया है और इस कारण मटर उत्पादन बढ़ा है। वर्तमान में जहां मटर खरीदी होती थी वहां की व्यवस्थाओं व ट्रेफिक को देखते हुये यह निर्णय लिया गया है कि इस वर्ष से नवीन मटर मंडी औरिया में ही मटर की खरीदी की जायेगी।

जबलपुर से वाजिद खान की रिपोर्ट

Related Articles

Back to top button