आजमगढ़:तेरा भी फैसला क्या गजब है भगवान जिनको शादी में जाना था उन्हें पहुंचा दिया शमशान सड़क हादसे में महिला समेत दो की मौत परिजनों में मचा कोहराम
सुपर फास्ट टाइम्स से रोशन लाल की रिपोर्ट
यूपी के आजमगढ़ जिले में दो अलग-अलग क्षेत्र में हुए सड़क हादसों में महिला समेत दो की मौत हो गई। दोनों के शव पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। एक घटना देवगांव कोतवाली क्षेत्र में तो दूसरी फूलपुर कोतवाली क्षेत्र में हुई।देवगांव कोतवाली क्षेत्र के चौकी गांव के पास बुधवार की शाम ऑटो व ट्रक की टक्कर हो गई। इस हादसे में ऑटो में सवार मंजू देवी 37 निवासिनी ज्ञानीपुर भंवरा थाना केराकत जिला जौनपुर की मौके पर ही मौत हो गई। मृतका घटना के समय रिश्तेदारी में जा रही थी। वह एक पुत्र व तीन पुत्रियों की मां थी। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। इसी क्रम में फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के कटार गांव के पास बुधवार की रात साढ़े सात बजे ट्रैक्टर की चपेट में आकर बाइक सवार मोहित कुमार 27 की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के समय वह वर्कशाप से वापस घर लौट रहा था। वह तीन भाई व तीन बहनों में तीसरे नंबर पर था। 2022 में ही उसकी शादी हुई थी। घटना की सूचना घर पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने दोनों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।