आजमगढ़ में दुपट्टे से फांसी लगाकर किन्नर की मौत
आजमगढ़ गोरखपुर राष्ट्रीय मार्ग के किनारे पेड़ पर लटकी मिली लाश,मृतक पहले लाटघाट बाजार में करता था कबाड़ का बिजनेस,किन्नरों के साथ में आने पर बन गया किन्नर, सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को उतरवाकर भेजा पोस्टमार्टम में
रिपोर्ट:राकेश श्रीवास्तव
सगड़ी/आजमगढ़:रौनापार थाना अंतर्गत लाटघाट पुलिस चौकी क्षेत्र मेंआजमगढ़ गोरखपुर मुख्य मार्ग पर लाटघाट पुलिस चौकी से 200 मीटर आगे रौनापार थाना क्षेत्र के केशोपुर पुलिया के पास दुपट्टे के सहारे पेड़ पर लटका किन्नर का शव मिलने से हड़कंप मच गया, सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची,और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, वहीं पुलिस हत्या या आत्महत्या दोनों एंगल पर काम करना शुरू कर दिया है, शव की सिनाख्त राजू (45) पुत्र नियाज निवासी आदर्श नगर जीयनपुर थाना जीयनपुर आजमगढ़ के रुप में हुई। मृतक 5 भाइयों में बड़ा था, और दो बच्चे सैफ और कैफ, पत्नी तलाकशुदा रफत, माता कुशरी हैं । परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है, जब लोगों ने सुबह देखा तो किसी ने पुलिस को सुचना दिया, सूचना पाकर रौनापार महुला चौकी प्रभारी उमेश कुमार और लाटघाट चौकी प्रभारी सौरभ सिंह अपने हमराहियों के साथ पहुंचे, और महुला चौकी प्रभारी ने शव को पी.एम के लिए भेज दिया। मृतक पहले कबाड़ी का काम लाटघाट बाजार में करता था। फिर किन्नरों के सोहबत में आकर खुद अपने को किन्नर बना लिया था, और इधर उधर घुम कर नजराना मांग कर अपना जीवन यापन चलाता था, और किन्नरों के साथ घुमता रहता था, जिससे यह रेडिमेड किन्नर बन गया था, और घर छोड़कर लाटघाट बाजार में ही रहने लगा था, और कुछ दिन बाद केशोपुर में एक मकान में रहने लगा था । मृतक का शव सड़क किनारे एक पेड़ से दुपट्टा के सहारे लटका हुआ मिला और चप्पल निचे गिरा पड़ा था सलवार सूट पहना था। वहीं कुछ लोगों ने हत्या की भी आशंका जताई है, अब इस मामले में कितनी सच्चाई है, अब यह पुलिस की जांच के बाद ही पता चलेगा, कि मृतक ने फांसी लगाकर आत्महत्या की थी या उसे किसी ने जान से मार दिया था ।