सुबह की हवा बहुत लाभप्रद – *अंशुमान (DIOS भदोही)
साइकिल चलाने से सर्वांग व्यायाम होता है - *अताउल अंसारी
रिपोर्ट अशरफ संजरी
भदोहीl भदोही साइकिलिंग क्लब के अध्यक्ष अताउल अंसारी की अध्यक्षता में सुबह गोपीगंज राष्ट्रीय राजमार्ग बड़ा चौराहा से एक पर्यावरण और स्वास्थ्य जागरूकता अभियान साइकिल यात्रा निकाली गयी।
जिला अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सक डॉक्टर एस एस यादव ने हरी झंडी दिखाकर यात्रा को रवाना किया।
साइकिल यात्रा आरंभ होकर गोपीगंज, फूलबाग, सोनखरी, थानीपुर, इब्राहिमपुर, जगापुर, सिंहपुर, गिरधरपुर होते हुए विभूति नारायण राजकीय इंटर कॉलेज ज्ञानपुर पहुंची।
वहां पहुँचने पर जिला विद्यालय निरीक्षक अंशुमान जी और वीएनजीआईसी के खेल प्रशिक्षक डॉ हरीश चंद यादव मौजूद रहे और सभी साइकिल चालकों का जोरदार स्वागत किया। जिला विद्यालय निरीक्षक ने कहा कि सुबह उठना बहुत फायदेमंद है, हमारे पूर्वज ब्रह्ममुहूर्त में उठते थे, योग व्यायाम करते थे और निरोग रहते थे। सुबह की पढ़ाई बहुत स्वास्थ्यप्रद होती है। आज का युवा देर रात तक जागता है और देर से उठता है। देर रात तक जागने से शरीर में कई प्रकार की बीमारियां प्रवेश करती हैं। सभी को चाहिए कि जल्दी सोए और जल्दी उठे और इसी सिद्धांत पर चलें और स्वस्थ रहें । भदोही साइकिलिंग क्लब का कार्य बहुत ही प्रशंसनीय और सराहनीय है जो दूर-दूर जाकर लोगों को स्वास्थ्य और पर्यावरण के बारे में जागरुक कर रहे हैं।
अंशुमान ने साइकिल यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया और साथ ही साथ साइकिल लेकर यात्रा में शामिल हुए।
साइकिल यात्रा पुनः आरंभ होकर प्रोफेसर कॉलोनी, कुंवरगंज, पुरानी बाजार, मुखर्जी पार्क, राजा पार्क, गोयल गली, राजा बाजार, पुलिस लाइन के आस पास का भ्रमण करते हुए *वृक्ष लगाओ पर्यावरण बचाओ, वृक्षों की जब करोगे रक्षा, तभी बनेगा जीवन अच्छा, हिंदुस्तान जिंदाबाद, स्वस्थ रहे मस्त रहे, करो योग रहो निरोग, हम सबने ये ठाना है पुरे भदोही को स्वस्थ्य बनाना है, सुबह की हवा सौ रोगों की दवा, भारत माता की जय, वन्दे मातरम* का नारा लगाते हुए लोगों को स्वास्थ्य और पर्यावरण के बारे में जागरूक करते हुए जीआईसी खेल मैदान में इसका समापन हुआ । वही अताउल अंसारी के इस पहल की लोगों मे खूब सराहना हो रही है। साइकिल यात्रा में सरफराज अहमद, कमलेश कश्यप, दीपक कुमार, मुश्ताक अंसारी, अबरार हाशमी, प्रवीण सिंह टंडन, महेंद्र यादव, प्रमोद मौर्य, संजय उपाध्याय, आलम अंसारी, इम्तियाज अहमद, फैज आलम, जीत सिंह, लक्ष्य सिंह, अबू हुरैरा अंसारी, अबू दर्दा अंसारी समेत आदि रहे।