मऊ के जिला आबकारी अधिकारी निलंबित,शराब ठेकेदार से रिश्वत मांगने का है आरोप

Mau District Excise Officer JJ Prasad has been suspended for demanding bribe from the government

रिपोर्ट:अबुजर अंसारी

मऊ के जिला आबकारी अधिकारी जे जे प्रसाद को शासन स्तर से रिश्वत मांगने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है। यह कार्रवाई आबकारी एवं मद्य निषेध राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नितिन अग्रवाल के निर्देश पर हुई है। इस सम्बन्ध में शिकायत के बाद मंत्री के निर्देश पर संयुक्त आबकारी आयुक्त गोरखपुर से जांच करवाई गई थी जिसमे प्रथम दृष्टया जेजे प्रसाद दोषी पाए गए हैं।
आबकारी मंत्रालय के अनुसार मऊ के जिला आबकारी अधिकारी जेजे प्रसाद के खिलाफ हर माह की शुरुआत में दुकानों की शॉप आईडी लॉगिन करने के नाम पर रिश्वत लेने का आरोप लगा था। इस बता की शिकायत मंत्री नितिन अग्रवाल से अनुज्ञापियों ने की थी। रिश्वत न देने पर वो शॉप आईडी लॉगिन नहीं करते थे। इससे दूकान से किसी भी प्रकार की बिक्री नहीं होती थी और अनुज्ञापी (ठेकेदार) को घाटा होता था।लखनऊ में राज्य मंत्री ने इस कार्रवाई के बारे में बताते हुए कहा कि मुख्यमंत्री और सरकार की मंशा भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस की है,इसके अनुपालन में अधिकारी ईमानदारी और निष्ठा से काम करें। जो भी इसमें संलिप्त पाया जाएगा उसके ऊपर प्रभाव कार्रवाई की जाएगी,In compliance with this, the officers should act with honesty and integrity. Impact action will be taken against anyone found involved.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button