पुलिस ने हत्या की घटना में शामिल दो वांछित अभियुक्तों को किया गिरफतार
कब्जे से घटना में प्रयुक्त अवैध पिस्टल 32 बोर, 2 जिंदा कारतूस 32 बोर को किया बरामद
रिपोर्ट अशरफ संजरी
भदोही। ज्ञानपुर थाना की पुलिस ने मंगलवार को रात्रि के समय हरिहरपुर, शुकुलपुर में गोली मारकर हत्या की घटना में शामिल शेष दो वांछित अभियुक्तों को गिरफतार किया। कब्जे से घटना में प्रयुक्त अवैध पिस्टल 32 बोर, 2 जिंदा कारतूस 32 बोर बरामद किया गया। पुलिस ने दोनों अभियुक्तों को गिरफतार कर संबंधित धाराओं में जेल भेज दिया।
उक्त गांव में हमलावरों ने शेषधर शुक्ला उर्फ पुदुल्ली (55 वर्ष), राकेश शुक्ला (35 वर्ष) व अनीश शुक्ला को लाठी-डंडा से हमलाकर व गोली मारकर घायल कर दिया था। जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। जहां चिकित्सकों ने शेषधर को मृत घोषित कर दिया था। राकेश व अनीश वाराणसी स्थित बीएचयू के ट्रामा सेंटर में इलाजरत थे। वादी मुकदमा मिथिलेश शुक्ला निवासी हरिहरपुर, शुकुलपुर से प्राप्त तहरीर पर पुलिस ने पंकज शुक्ला सहित 14 नामजद व 4-5 अज्ञात के विरुद्ध आईपीसी की धारा-147, 148, 302, 307, 504 व 506 में मुकदमा दर्ज किया। पुलिस 19 जून 2024 को सनसनीखेज हत्याकांड का अनावरण करते हुए हत्या की घटना में शामिल 3 वास्तविक हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। जांच व साक्ष्य संकलन में पाया गया कि तथाकथित पीड़ित व वादी मुकदमा पक्ष के ही लोग हत्याकांड के सूत्रधार हैं। वादी मुकदमा द्वारा कराए गए मुकदमे से संबंधित नामजद अभियुक्तों की घटना में संलिप्तता नहीं पाई गई। हत्याकांड में तथाकथित पीड़ित व वादी मुकदमा पक्ष के ही अभियुक्त प्रकाश में आए। पंजीकृत अभियोग में आईपीसी की धारा-302, 182, 195, 211, 120बी में तरमीम किया गया। प्रभारी निरीक्षक थाना अदहलहाट जनपद मिर्जापुर द्वारा विवेचनात्मक कार्रवाई प्रचलित है। रात के समय प्रभारी निरीक्षक ज्ञानपुर व प्रभारी निरीक्षक अदलहट की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा इस मुकदमा में प्रकाश में आए अभियुक्त अजय कुमार पांडेय पुत्र स्व.छोटेलाल पांडेय निवासी गोपालपुर दानूपट्टी थाना गोपीगंज, माधव पांडेय पुत्र स्व.रामसागर पांडेय निवासी बड़ा कठार थाना दुर्गागंज को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त अवैध पिस्टल 32 बोर, 2 जिंदा कारतूस बरामद किया गया। उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के संबंध में मुकदमा उपरोक्त में धारा 3/25 आर्म्स एक्ट की विधिक कार्यवाही की गई।