मकान मालिक को मारने पिटने के आरोप में किरायदार सहित पांच के विरुद्ध मुकदमा दर्ज। 

 

रिपोर्ट:अशोक श्रीवास्तव। घोसी। मऊ

घोसी।मऊ।स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के जमालपुर मिर्जापुर गांव निवासी बलिकरण की तहरीर पर तीन महिलाओं सहित पांच लोगों के विरुद्ध मारपीट कर घायल करने के आरोप में घोसी कोतवाली बुधवार को मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई कर रही है।

घोसी कोतवाली क्षेत्र के जमालपुर मिर्जापुर गांव निवासी बलिकरण अपनी मकान को मऊ जनपद के औरंगाबाद डिहवा निवासी मीना पुत्री रामावतार को किराये पर दिये थे कि किसी कार्य से मीना मायके चली गयी और अचानक 26अक्तुबर की सुबह छः बजे आकर ताला तोड़ने लगी।मना करने पर मीना के साथ ही जमालपुर मिर्जापुर निवासी जयप्रकाश की पत्नी,चन्दन उर्फ़ हरिशंकर,अमन एवं रीना ने भी गाली देते हुए मारपीट कर घायल करते हुए जान से मारने की धमकी दिये।इसके साथ ही मकान मालिक की पत्नी को भी मारपीट कर घयाल कर दिये ।इस संबंध में घोसी कोतवाली पुलिस बलिकरण की तहरीर पर बुधवार को तीन महिलाओं सहित पांच लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई कर रही है।

Related Articles

Back to top button