लेटरेल एन्ट्री के माध्यम से पूर्व की नियुक्तियों को रद्द करने की मांग

 

रिपोर्ट अशरफ संजरी

भदोहीl आज अल्पसंख्यक कांग्रेस का एक प्रतिनिधिमंडल जिला अल्पसंख्यक कांग्रेस के चैयरमैन अब्दुल के नेतृत्व मे भदोही तहसील मे उपजिलाधिकारी को ज्ञापन देकर प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी जी से मांग किया है। अल्पसंख्यक कांग्रेस के जिला चेयरमैन अब्दुल ने पत्रक मे बताया कि पिछले दिनो 17अगस्त 2024को आपकी mसरकार द्वारा जाँइट सेक्रेटरी ,डायरेक्टर और डेप्युटी डायरेक्टर पोस्ट के लिए 45नियुक्तियो के लिए विज्ञापन जारी किया गया था। जिसके बाद नेता प्रतिपक्ष राहुल गाँधी ने 19अगस्त 2024 को इन नियुक्तियो को पिछडो, दलितो और आदिवासियो को मिले आरक्षण के संवैधानिक अधिकारो पर हमला बताते हुए इसे रद्द कर ने की मांग की थी। उनकी इस मांग के बाद दूसरे दिन 20अगस्त को आपकी सरकार व्दारा लैटरल एंट्री के लिए जारी विज्ञापन को आरक्षण का प्रावधान न होने का हवाला देते हुए वापस लेने का स्वागत योग्य काम किया। लेकिन सवाल यह है कि 2019 से अब तक जिन 63लोगो की लैटरल एंट्री के जरिये नियुक्तियां हुई है उन्हे भी क्यो नही पद से हटाया गया।?जबकि यह योजना गैर संवैधानिक पाये जाने के कारण ही रद्द की गई तो तार्किक तौर पर पूर्व मे इस असंवैधानिक योजना से नौकरी पाये लोगो की नियुक्ति भी स्वत: अवैध हो जाती है। इन 63मे से 6लोग तो सरकार से मोटी तनख़्वाह लेकर फ़िर से निजी सेक्टर मे भाग चुके

है । उन्होने कहा कि प्रधान मन्त्री जी अपनी संवैधानिक जिम्मेदारी का निर्वाह करते हुए इन लोगो को पद से हटाएं और उन्हे दिये गए वेतन और अन्य भत्तो की तय समय सीमा मे वसूली सुनिश्चित करेl प्रतिनिधिमंडल मे मुख्य रूप से अल्पसंख्यक कांग्रेस के जिला महासचिव इज़हार अहमद ,असलम अंसारी, आफताब आलम, मुन्ना राव,विशाल सोनकर, अलाउद्दीन, शारिक,शाहिद जमाल साथ मे थे

Related Articles

Back to top button