मऊ:आंगनबाड़ी केंद्र के बच्चों को मिलेगा ताजा भोजन

घोसी ब्लाक सभागार में हॉटकुक्ड भोजन को लेकर दिशानिर्देश देते सीडीपीओ राधेश्याम पाल

रिपोर्ट:अशोक श्रीवास्तव

घोसी/मऊ:घोसी ब्लॉक सभागार में बुधवार को बालविकास विभाग के तत्वावधान में हाटकुक्ड भोजन को लेकर ग्रामप्रधान एवं कोटेदारों की बैठक सम्पन्न हुई।जिसमें आंगनबाड़ी केंद्रों पर आने वाले बच्चों को मीनू के अनुसार भोजन उपलब्ध कराने के लिए योजना से संबंधित निर्देश दिया गया।इस कार्यक्रम से 209 केंद्रो के 5403 बच्चे लाभान्वित होंगे।सीडीपीओ राधेश्याम पाल ने कहा प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं में हाटकुक्ड भोजन योजना महत्वपूर्ण है।सरकार के निर्देशानुसार अब ब्लाक के आंगनबाड़ी केंद्रों पर ग्रामप्रधान की देखरेख में वहा तैनात रसोइया, सहायिका उपलब्ध खाद्यान से भोजन बनायेगी।जो आंगनबाड़ी केंद्रों पर आने वाले बच्चों को पकापकाय भोजन मिलेगा।आप सभी कोटेदार आंगनबाड़ी केंद्रों को मिलने वाले खाद्यान्नों को प्रधान को सुपुर्द करदेंगे।आप सभी प्रधान उसको प्राप्त कर प्राथमिक विद्यालयों के लिए निर्धारित मीनु के अनुसार भोजन बनवा कर आंगनबाड़ी केंद्रों में नामांकित बच्चों को उपलब्ध कराए गए।निर्धारित कन्वर्जन मनी खातों में जल्द भेज दिया जाएगा।आंगनबाड़ी केंद्रों पर हॉटकुक्ड भोजन सहायिका बनाएगी।वरिष्ठ सहायक अभिषेक शिशोदिया ने कहा कि 39 आंगनबाड़ी केंद्रों के 993 एवं 170 प्राथमिक विद्यालयों में 4410 कुल 5403 बच्चों को पकापकाय भोजन दिया जाना है।कोटेदारों को जल्द ही निर्धारित मात्रा में खाद्यान प्राप्त हो जायेगा।इस अवसर पर कोटेदार देवेन्द्र कुमार, प्रधान रामप्रवेश मौर्य आदि ने भी विचार व्यक्त कर शंका समाधान किया।इस अवसर पर प्रधान रामप्रवेश राजभर, डब्लू राजभर, लल्लन यादव,रामप्रवेश मौर्य कोटेदार देवेन्द्र कुमार, रामप्यारे चौहान, स्वामीनाथ गुप्ता, विजय प्रताप सिंह, अरुण राय, सुरेश यादव आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button