सीतापुर में पत्रकार की हत्या को लेकर पत्रकार साथियों ने उपजिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन
विनय मिश्र ,जिला संवाददाता।
सलेमपुर, देवरिया। सीतापुर के पत्रकार राघवेंद्र वाजपेयी की 8 मार्च को दिनदहाड़े गोली मार कर हत्या कर दी गई थी, जिसको लेकर आक्रोशित पत्रकार एकता समन्वय समिति संगठन के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने बुधवार को तहसील परिसर पहुंच कर राज्यपाल के नाम संबोधित पत्रक उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौपा साथ ही पत्रकारों ने मांग किया कि हत्यारों को सजा दिलाई जाय जिससे पत्रकारों के ऊपर भविष्य में इस तरह की घटना करने का कोई साहस न जुटा सके। । पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करते हुए मृत पत्रकार के परिवार को आर्थिक सहायता दी जाए और उनके परिवार के एक सदस्य को नौकरी दिया जाय।
इस दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष विश्वामित्र मिश्र, शेषनाथ यादव ,राष्ट्रीय सहसचिव डॉ० शिव कुमार यादव, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ० तनवीर आलम, जिलाध्यक्ष हरिशंकर गुप्ता, तहसील अध्यक्ष विंध्याचल मिश्र, तहसील प्रभारी सतीश कुशवाहा, गयासुद्दीन लारी आदि मौजूद रहे।