आबकारी निरीक्षक अदनान खान ने किया दुकानों का निरीक्षण।

 

रिपोर्ट:अशोक श्रीवास्तव। घोसी। मऊ

घोसी।मऊ।जिला अधिकारी मऊ के निर्देशन एवं जिला आबकारी अधिकारी मोहम्मद असलम के निर्देश पर विशेष प्रवर्तन आबकारी निरीक्षक घोसी मोहम्मद अदनान खान अपने सहयोगियों के साथ वृहस्पतिवार को घोसी तहसील क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर स्थित देशी विदेशी शराब एवं बीयर दुकानों का औचक निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान शराब के दुकान पर स्टॉक एवं क्यूआर कोड, सीसीटीवी कैमरा तथा दुकान के व्यवस्था का स्थल निरीक्षण कर लाइसेंसी धारकों को निर्देशित किया कि किसी भी स्थान पर अवैध शराब नहीं बिकना चाहिए ।यदि कही पर कोई भी दुकान पर अवैध शराब बेचते पाया गया तो उसके विरूद्ध कठोर करवाई की जायेगें और उसके लाइसेंस को निरस्त कर दिया जायेगा और किसी

भी दुकान पर ओवर रेटिंग नहीं होने चाहिए। निरीक्षण के क्रम में घोसी कस्बा, गोठा व दोहरीघाट के दुकानों और आबकारी गोदाम घोसी का निरीक्षण किया गया।

इस संबंध में पूछे जाने पर आबकारी निरीक्षक घोसी ने बताया कि दुकान को निर्देश दिया गया है कि कहीं अवैध शराब नहीं मिलनी चाहिए अन्यथा बक्शा नहीं जायेगा। औचक निरीक्षण से अन्य दुकानदारों में अफरा तफरी का मोहाल रहा।इस अवसर पर आबकारी निरीक्षक मोहम्मद अदनान खान,सुरेंद्र पाल,आनंद पाण्डेय,रामचंद्र निषाद, ललई यादव,जितेंद्र यादव,चंचल यादव आदि उपस्थित रहे ।- फोटो

Related Articles

Back to top button