मां ने लगाई प्रेमी पर अपने बेटी को बहला फुला कर भगा ले जाने का आरोप ।
विनय मिश्र, जिला संवाददाता।
बरहज, देवरिया।
थाना क्षेत्र की रहने वाली एक महिला ने लिखित शिकायत देकर आरोप लगाया है कि मोहल्ले के रहने वाले एक युवक के मेरी बेटी से काफी दिनों से प्रेम प्रसंग चल रहा था जिसकी जानकारी हमें नहीं थी जब आरोपित अपने घर लेकर चला गया तो महिला ने थाने में शिकायती पत्र देकर आरोपित के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।
बताया जा रहा है कि कुछ दिन पूर्व नगर की एक मोहल्ले की रहने वाली महिला ने अपने बेटी की शादी वाराणसी जनपद के एक गांव में किया था जिससे उसके बेटी के दो बच्चे भी हैं त्योहार मनाने के लिए उसकी बेटी अपने मायके आई हुई थी इसी बीच मोहल्ले के रहने वाले एक युवक से उसकी नजदीकियां बढ़ने लगी धीरे-धीरे दोनों एक दूसरे से मर मिटने की काम खाली और दोनों शादी करने ही वाले थे कि इसकी भनक प्रेमिका की मां को लग गई प्रेमिका की मां ने शुक्रवार को लिखित शिकायत कार्यवाही की मांग की है। महिला के शिकायती पत्र पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को पूछताछ के लिए थाना बुलाया जहां पर युवक की तबीयत खराब हो गई हालत बिगड़ देख पुलिस एवं स्वजन इलाज के लिए नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरहज पहुंचाया जहां पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर महर्षि देवराहा बाबा मेडिकल कॉलेज देवरिया रेफर कर जहां पर युवक का इलाज चल रहा है