नगर में धूमधाम से मनाई गई दीपावली, माँ लक्ष्मी जी की हुई पूजा

 

रिपोर्ट:अशोक श्रीवास्तव। घोसी। मऊ

घोसी।मऊ। घोसी नगर सहित आस पास के ग्रामीण अंचलों में दीपवाली के दिन मंत्रोच्चारण के बीच श्री लक्ष्मी प्रतिमाओं के पट जयकारे के बीच वृहस्पतिवार को खुल गये। साथ ही यजमानों द्वारा पट खोलकर पूजन अर्चन कर विश्व कल्याण की कामना की गई।

इस अवसर पर उपजिलाधिकारी अभिषेक गोस्वामी घोसी एवं कोतवाल राजकुमार सिंह,तहसील क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर स्थापित श्री लक्ष्मी पण्डाल का निरीक्षण के बाद विधिवत पूजन अर्चन करके प्रतिमा का पट खोलकर क्षेत्र में सुख शांति की कामना की। घोसी नगर के बड़ागांव स्थित श्री लक्ष्मी पूजा समिति बड़ागांव राजभर बस्ती, तिलई बुजुर्ग एवं घोसी नगर के सिनेमा हाल घोसी के साथ ही ग्रामीण अंचलों में दीपावली के अवसर पर विधिवत पूजन अर्चन करके विश्व कल्याण की कामना की गई।इस अवसर पर उपजिलाधिकारी अभिषेक गोस्वामी, सीओ दिनेशदत्त मिश्र एवं प्रभारी निरीक्षक राजकुमार सिंह ने लक्ष्मी पूजा पंडालों पर निरीक्षण कर सुरक्षा एवं महिलाओं के पूजन अर्चन करने के लिए पंक्ति एवं लाइनों की व्यवस्था के साथ ही अलग से निकलने की व्यवस्था करने को कहा ।इस अवसर पर रविंद्र उपाध्याय,राजेश जायसवाल, मुन्ना निषाद,मोतीचंद राजभर, रूपेंद्र राजभर, रतनपाल सिंह,रामशरीख राजभर,आदि उपस्थित रहे।- फोटो

Related Articles

Back to top button