हनुमत जयंती पर हुआ विशेष पूजन
विनय मिश्र ,जिला संवाददाता।
गडेर ,देवरिया। जनपद के सुप्रसिद्ध मंदिर बारीपुर में, चतुर्भुज जी नारायण हनुमान मंदिर में हनुमत जयंती के अवसर पर बारीपुर मंदिर के उत्तराधिकारी गोपाल दास जी द्वारा वैदिक विद्वानों द्वारा वैदिक मित्रों के बीच हनुमान जी का विशेष पूजन अर्चन किया गया।
पूजन के बाद भव्य आरती गोपाल दास जी महाराज द्वारा हुई आरती के बाद पूरा मंदिर हनुमान जी की जय कारे के साथ गूंज उठा।
साथ ही अखंड रामचरितमानस का पाठ हुआ पूजन के दौरान अनंत पीठ, आश्रम बरहज के पीठाधीश्वर आजनेय दास जी महराज, उपस्थित रहे हनुमत जयंती पर भंडारे का भी आयोजन किया गया जिसमें श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया ।