पुलिस महानिरीक्षक आजमगढ़ परिक्षेत्र,आजमगढ़ द्वारा पुलिस ऑफिस जनपद आजमगढ़ के समस्त शाखाओं का किया गया वार्षिक निरीक्षण किया गया
रिपोर्ट:चंदन शर्मा
रानी की सराय/आजमगढ़। गुरुवार को पुलिस महानिरीक्षक आजमगढ़ परिक्षेत्र, आजमगढ़ अखिलेश कुमार द्वारा पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ अनुराग आर्य की उपस्थिति में पुलिस ऑफिस आजमगढ़ में गार्द की सलामी ली गयी तथा गार्द का निरीक्षण किया गया।महोदय द्वारा पुलिस ऑफिस का भ्रमण कर पुलिस ऑफिस में विभिन्न कार्यालयों वाचक कार्यालय, प्रधान लिपिक शाखा, आंकिक शाखा, डीसीआरबी, एलआईयू, शिकायत प्रकोष्ठ व IGRS शाखा सहित अन्य समस्त शाखाओं का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा- निर्देश दिया गया।निरीक्षण के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक नगर शैलेन्द्र लाल, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अरूण कुमार दीक्षित, अपर पुलिस अधीक्षक यातायात संजय कुमार, एएसपी अमरिन्दर सिंह व समस्त शाखाओं के शाखा प्रभारी व कर्मचारी गण अभिलेखों के साथ मौजुद रहें।
तत्पश्चात पुलिस महानिरीक्षक आजमगढ़ द्वारा पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ अनुराग आर्य व अन्य अधिकारी व कर्मचारी गण के साथ पुलिस आफिस से डीएम चौराहा से नगर पालिका चौराहा से अग्रसेन चौराहा से घण्टा घर होते हुए विभिन्न स्थानों पर पैदल गस्त किया गया ।