आगामी पर्वों को लेकर कोतवाली में हुई शांति समिति की बैठक

विसर्जन शोभायात्रा में डीजे के आकार व प्रकार पर रखें विशेष ध्यान: एसडीएम पर्वो में खलल डालने वालो को बख्शा नही जाएगा: क्षेत्राधिकारी

 

रिपोर्ट अशरफ संजरी

भदोही। नवरात्र, विजयदशमी, श्री दुर्गा पूजा विसर्जन महोत्सव व भरत मिलाप को लेकर कोतवाली के प्रांगण में रविवार को शांति समिति की बैठक हुई। जिसमें मौजूद श्री दुर्गा पूजा समितियों के पदाधिकारी व सदस्यों ने समस्याओं की झड़ी लगा दी। इस मौके पर श्री दुर्गापूजा महा समिति के अध्यक्ष एवं पूर्व नगर पालिका परिषद भदोही चेयरमैन अशोक कुमार जायसवाल ने कहा नगर में सालिम पुर की सड़क बद से बदतर हो गई है जिसपर चलना जान को जोखिम में डालना होता है। वहीं जमुनी पुर कालोनी की सड़क अत्यंत दयनीय है। इसी तरह से जलालपुर, घमहापुर, बकुचियां, छेडीबीर, रजपुरा आदि मोहल्लों की सड़कें बहोत ही दुखदाई है तथा प्रकाश की कोई व्यवस्था नही है। वहीं श्री जायसवाल ने कहा सभी पूजा पंडाल के पास साफ-सफाई चुने के छिड़काव नवरात्र शुरू होने पर प्रतिदिन किया जाय तथा प्रकाश व्यवस्था बेहतर होना चाहिए। सभी पूजा समितियों से एसडीएम भान सिंह द्वारा उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी ली गई। जहां पर उन्होंने पर्व से पूर्व हर समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया।

इस अवसर पर एसडीएम भान सिंह ने कहा कि श्री दुर्गा पूजा महोत्सव में कोई नई परंपरा की शुरुआत करने की इजाजत नहीं दी जाएगी। कहा शोभायात्रा अपने परंपरागत रास्ते से होकर विसर्जन के लिए जाएगा। और हर श्री दुर्गा पूजा समितियों को प्रतिमा स्थापित करने के लिए परमिशन लेना होगा। उन्होंने कहा कि बिजली के तार के नीचे पंडाल को बनाने से बचें। और डीजे के आकार व प्रकार का पूरा ध्यान रखें ऐसा न हो कि विधुत तार से डीजे टच करता हो और दुर्घटना का सबब बन जाए। एसडीएम ने नगर पालिका परिषद के जेई को निर्देश दिया कि रहते समय तक सड़को को ठीक करा लें। वहीं पूजा समितियों के पदाधिकारी से कहा कि वह डीजे के साउंड को धीमी गति से ही बजाएं। ताकि किसी भी मरीज को परेशानी न हो सकें। विसर्जन शोभायात्रा के दौरान शराब का सेवन न करें। क्षेत्राधिकारी अजय कुमार चौहान ने कहा कि विसर्जन शोभायात्रा के दिन ड्रोन व सीसी कैमरे से अराजक तत्वों पर नजर रखी जाएगी। पर्व में खलल डालने वालो को बख्शा नही जाएगा। पर्व को सकुशल सम्पन कराने में तीन सेक्टर में बांटा गया है। पर्व के दिन पुलिस बल चप्पे-चप्पे पर तैनात रहेंगे। कहा पर्व में सजावट आपके हिसाब से सावधानी पूर्वक हो और सुरक्षा पुलिस की जिमेदारी है। कहा भदोही एक शांतप्रिय जगह है जहां हर वर्ग के लोग पर्वो को मिलजुल कर मनाते हैं हमें आशा करते है कि पर्व को शांति व्यवस्था कायम रखते हुए आपसी मेलमिलाप व भाईचारे के साथ मनाएं।

इस मौके पर पन्नालाल यादव, प्रिंस गुप्ता, कमलेश जायसवाल, सभासद प्रदीप यादव, करुणा शंकर दुबे, गिरधारी जायसवाल, अरविंद मौर्य, अलाउद्दीन खां, सौरभ चौरसिया, राम नरेश चौहान, ओमप्रकाश श्रीवास्तव, अर्जुन श्रीवास्तव, भरत जायसवाल, राकेश गुप्ता, लवकेश सिंह, जितेंद्र यादव पियाजु, विकास राय, उमाशंकर साहू, सत्यशील जायसवाल, सुफियान अंसारी आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button