भदोही :सपा के प्रतिनिधिमंडल ने की डीएम से मुलाकात
गरीब भूमिहिनों को जमीन आवास आवंटन की मांग की
भदोही। समाजवादी पार्टी के एक प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को पार्टी जिलाध्यक्ष प्रदीप यादव के नेतृत्व में डीएम से मुलाकात की। उनके द्वारा गरीब भूमिहिनों को आवास आवंटन किए जाने के संबंध में ज्ञापन सौंपा गया।इस दौरान जिलाध्यक्ष प्रदीप यादव ने कहा कि भदोही तहसील के तेजसिंहपुर गांव में देश की आजादी से पहले से दर्जनभर गरीब भूमिहिन नीतीश पाल, उमेश पाल, सुरेश पाल, मुकेश पाल, रामलखन पाल, राजकुमार पाल के परिवार के लोग मकान बनाकर रह रहे हैं। सभी गरीब और भूमिहीन है। ऐसी स्थिति में उनको रहने के लिए जमीन और आवास आवंटन की आवश्यकता है। उन्होंने डीएम से मांग करते हुए कहा कि सभी गरीब भूमिहिनों को जमीन और आवास आवंटन किया जाए। ताकि उन परिवारों के लोगों को रहने में दिक्कत न हो।इस मौके पर पार्टी के जिला महासचिव हृदय नारायण प्रजापति, संतोष यादव, लालचंद बिंद, कल्लन यादव, धर्मेंद्र मिश्र पप्पू व सुभाष बंधु आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहें।